कुंडली मिलाने से पहले खून की जांच जरुरी | 2021
शादी से पहले लाइफ पार्टनर की कुंडली मिलाने के साथ साथ ब्लड टेस्ट कराना फ्यूचर में आने वाली कई मुश्किलों की संभावना ख़त्म कर सकता है। इससे आपको आने वाले समय में होने वाली बायलॉजिकल परेशानियों से निजात मिलेगी और आपकी संतान स्वस्थ और सुडौल होगी। परंपरा के मुताबिक जीवनसाथी चुनते समय पैरेंट्स वर और वधु की कुंडली का मिलान करते हैं लेकिन आज की तारीख में लोग भावी लाइफ पार्टनर और उनके पैरेंट कुंडली मिलाने से पहले खून की जांच जरुरी समझ रहे हैं।
अब युवा अपने पार्टनर को ब्लड टेस्ट कराने की सलाह दे रहे हैं साथ ही उसकी रिपोर्ट भी मांग रहे हैं। ब्लड टेस्ट से न केवल होने वाले लाइफ पार्टनर के स्वास्थ्य की जानकारी मिलेगी, बल्कि ब्लड के आर एच फैक्टर की स्थिति भी साफ़ हो जाएगी। यह आर एच फैक्टर संतान के जन्म पर असर करता है। ज्योतिष की भाषा में इसे नाड़ी दोष कहते हैं। यही वजह है की इन दिनों ज्योतिष के विद्वान भी कुंडली मिलाते समय लड़का और लड़की का ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह दे रहे हैं। उनके मुताबिक यदि वर और वधु की नाड़ी एक सी होती है तो आने वाली संतान पर बुरा असर पड सकता है। हालाँकि ब्लड टेस्ट की बात कराने पर युवा संकोच कर रहे हैं। ब्लड टेस्ट से पार्टनर के स्वास्थ्य की स्थिति साफ़ हो जाती है। पैरेंट्स के ब्लड में किसी भी तरह के इन्फेक्शन से होने वाली संतान में वंशानुगत बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। अगर नाड़ी दोष या कहें की आरएच फैक्टर की स्थिति पहले से साफ़ हो जाए तो कई बीमारियों पर बहुत हद तक लगाम लगाईं जा सकती है।
आरएच फैक्टर में दोष होने से पति पत्नी को कई बीमारियां होने की संभावना होती है साथ ही बच्चे और मां पर नकारात्मक असर पड़ता है। यही वजह है कि ज्योतिष एक सामान नाड़ी वालों को शादी करने की इजाजत नहीं देते हैं, दरअसल इस तरह की शादी में एक गुण के फैक्टर बढ़ जाते हैं और इससे वंशानुगत बीमारियां बच्चों में आसानी से ट्रांसफर हो जाती है। शादी से पहले लाइफ पार्टनर का ब्लड टेस्ट करवाने से उसकी हेल्थ की सही स्थिति पता चल जाती है। ब्लड टेस्ट करवाने से हैपेटाइटिस, कलर ब्लाइंडनेस, एचआईवी आदि संक्रामक बिमारियों का पता लगाकर किसी भी तरह की धोखाधड़ी की आशंका ख़त्म की जा सकती है।
शादी के बाद गर्भधारण के बारे में जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
जीवन में पहली बार सेक्स करने वाले लोग अक्सर बहुत सारी गलतियाँ कर देते हैं, उनमे से कुछ मुख्य वजह होती हैं जिनसे पति-पत्नि दोनों के जीवन में कई समस्याएं आ जाती हैं। नीचे दी गई विडियो लिंक पर क्लिक करके आप उन गलतियों को पहले ही रोक सकते हैं।