9811092840, 9811092140

रिश्तों को दें लंबी उम्र

रिश्तों को दें लंबी उम्र

swapandosh ka ilajआज की पढ़ी लिखी युवा पीढ़ी काफी संवेदनशील होती है जो छोटी बात को भी दिल से लगा लेती है जिससे आपसी संबंधों में तनाव उत्पन्न होकर पति-पत्नी के बीच तलाक तक की नौबत आ जाती है।  हालाँकि इस दुखदाई सच्चाई को सभी जानते हैं लेकिन फिर भी ऐसी घटनाएं दिन पर दिन बढ़ रही हैं क्योंकि आज के आधुनिक वैवाहिक जीवन की बुनियाद ही ऐसी होती है कि पति हो या पत्नी दोनों ही एक-दूसरे से काफी उम्मीद लगाकर रखते हैं कि हमारे लिए उसे यह करना चाहिए था, वह करना चाहिए था। यदि वे एक-दूसरे की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते तो उनके बीच हुए सभी कसमें वादे, प्यार और लगाव की बातें गायब होकर रिश्तों के बीच दूरियां आ जाती है। आज की युवा पीढ़ी को वैवाहिक रिश्तों में बंधकर एक-दूसरे के प्रति कुछ करने की भावना रखनी चाहिए न कि एक-दूसरे से शिकायत की।  यदि आप किसी से बार-बार कोई शिकायत करते रहेंगे तो वह आपसे दूर होता चला जाएगा।

इसके लिए आपको छोटी-छोटी  बातों को अनदेखा करना होगा और हर बात को अपनी प्रेस्टीज का मुद्दा बनाने की भावना को त्यागना होगा तभी आप अपने रिश्ते को लम्बी उम्र दे सकेंगे। इसके अलावा पति-पत्नी को आपसी संबंधों में एक-दूसरे को मानसिक और शारीरिक संतुष्टि प्रदान करने के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए क्योंकि इससे उनके रिश्तों में भावनात्मक लगाव पैदा होता है जो वैवाहिक जीवन की खुशियों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है और आपसी रिश्तों को ताउम्र एक-दूसरे से जोड़े रखता है।

 

 

 

 

Type in
Details available only for Indian languages
Settings
Help
Indian language typing help
View Detailed Help