शीघ्रपतन क्या होता है
unhappy couple due to early discharge

रिसर्च में पाया गया है कि शीघ्रपतन एक ऐसी समस्या है जो करीब 30% पुरुषों में पायी जाती है। फिर भी इसके बारे में पूरी जानकारी सिर्फ 5% से भी कम लोगों को होती है। आइये सबसे पहले जानते हैं कि शीघ्रपतन क्या होता है? इसके कारण क्या हैं और इसका इलाज कैसे किया जा सकता है।

शीघ्रपतन के नाम से भयभीत होने वाले बहुत से ऐसे पुरुष हैं जो वास्तव में शीघ्रपतन का अर्थ भी नहीं जानते, वे केवल इतना समझते हैं कि उनका वीर्य स्खलित हो जाता है।  यदि उनसे पूछा जाए कि शीघ्र शब्द की परिभाषा क्या है, तो वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाते। वे लोग इतना भी नहीं जानते कि इस शीघ्र या जल्दी शब्द की अवधि कितनी है। वे यह भूल जाते हैं कि वीर्य सदा जल्दी ही निकलता है।  उसके स्खलित होने में कभी घंटा और आध घंटा नहीं लगता। जो लोग डींग मारते हैं कि योनि में शिश्न प्रवेश करने के बाद लंबे समय तक शिश्न से घात-प्रतिघात करते हैं, फिर भी उनका वीर्य स्खलित नहीं होता, वे लोग केवल मिथ्या भाषण करते हैं। असल में रतिक्रीड़ा के समय व्यक्ति असाधारण आनंद और सुख में इतना डूबा होता है कि उसे समय का कोई ध्यान ही नहीं रहता। उस वक्त उसे एक मिनट भी एक क्षण जैसा प्रतीत होता है।

असल में पुरुष ये चाहते हैं कि रतिक्रीड़ा में निरंतर घात प्रतिघात करते हुए सुख व आनंद प्राप्त करते रहे। इसलिए वह पांच मिनट की अवधि को भी बहुत छोटी अवधि मानकर यह समझ लेते हैं कि हमारा वीर्य जल्दी स्खलित हो जाता है इसलिए वे शीघ्रपतन से ग्रसित हैं।

शीघ्रपतन से भयभीत न हों बल्कि किसी विशेषज्ञ सेक्सोलोजिस्ट से सलाह मशवरा  करें

हम आपको यह बताना चाहते हैं कि अपने मन से इस मिथ्या भ्रम को सदा के लिए निकाल लें और इस बात को भली भांति समझ लें कि वीर्य जल्दी ही स्खलित होता है। ऐसे में चार-पांच मिनट तक घात-प्रतिघात की क्षमता रखने वाला व्यक्ति स्वस्थ है वह शीघ्रपतन का रोगी नहीं है। निचे दिए गए वीडियो में शीघ्रपतन की पूरी जानकारी हैं।

हां कुछ पुरुष ऐसे भी होते हैं जिनका वीर्य रतिक्रीड़ा के विषय में सोचते ही या फिर दो-चार घर्षण में ही निकल जाता है जिससे उनके सामने लज्जाजनक स्थिति खड़ी हो जाती है। ऐसे पुरुषों को घबराना नहीं चाहिए बल्कि इस विषय में विशेषज्ञ सेक्सोलॉजिस्ट से सलाह मशवरा लेकर उचित इलाज करना चाहिए। इलाज से उनकी ये समस्या बिलकुल ठीक हो जाती है। कई बार ये भी देखा जाता है लोग शीघ्रपतन को नाईट डिस्चार्ज से जोड़ने लगते हैं । हम यहाँ पर बताना चाहते हैं कि रात को सोते हुए वीर्य का निकल जाना जैसी समस्या का शीघ्रपतन से कोई सम्बन्ध नहीं है। इस विषय पर आप हमारा नाईट डिस्चार्ज पर ब्लॉग पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर आएं और वीडियो देख कर अपने ज्ञान बढ़ाएं।

Type in
Details available only for Indian languages
Settings
Help
Indian language typing help
View Detailed Help