9811092840, 9811092140

Men will be Men | आदमी कभी बूढ़ा नहीं होता

Men will be Men | आदमी कभी बूढ़ा नहीं होता

एक पुरानी कहावत है कि पुरुष और घोडा कभी बूढ़ा नहीं होता लेकिन आज की आधुनिक जीवन शैली के बावजूद भी हमारे समाज में अभी भी सेक्स को सिर्फ जवानी का साथी माना जाता है जबकि बढ़ी हुए उम्र का मतलब यह नहीं है कि व्यक्ति अपनी सेक्सुअल एक्टिविटी बंद कर दे। इस बारे में मेरा तो यह कहना है कि बढ़ी हुई उम्र में भी व्यक्ति सेक्स को उतना ही एन्जॉय कर सकता है जितना कि वह जवानी के दिनों में करता था।  कुछ लोग 40-50 वर्ष की उम्र में आते-आते सेक्स पर फोकस करना बंद कर देते हैं तथा इस बॉडी में भी काफी बदलाव आ चुके होते हैं इसके अलावा बढ़ती उम्र में ज्यादातर पुरुष अपनी फैमिली कंडीशन के कारण भी अपनी सेक्सुअली जरूरतों को दबा देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यदि अब भी वे सेक्सुअली एक्टिव रहेंगे तो पता नहीं उनके जवान एवं शादी शुदा बच्चे उनके बारे में क्या सोचेंगे। इसी तरह ज्यादातर स्त्रियां भी खुद को धर्म-कर्म में बिजी कर लेती है जबकि सेक्स इंसान की बॉडी फिटनेस के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बेहद जरुरी होता है। यदि आप दिल से जवान हैं तो सेक्स के मामले में आपको कभी दिक्कत नहीं होगी इसके लिए बस आपको अपने माइंड में बॉडी में आने वाले बदलाव के साथ तालमेल बैठाना जरुरी होता है। यदि किसी सेक्स कमजोरी की वजह से आप आयुर्वेदिक दवा और सलाह लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

Men will be Menमेरे पास अक्सर प्रौढ़ावस्था में पहुंचे हुए कई पुरुष अपने बढ़े हुए प्रोस्टेट की समस्या के समाधान के लिए आते हैं क्योंकि उन्हें प्रोस्टेट के कारन पेशाब संबंधी काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का मुख्य कारण भी सेक्स एक्टिविटीज बंद करना होता है। मैं आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा हजारों प्रौढ़ व्यक्तियों की बढे हुए प्रोस्टेट की समस्या का समाधान बिना ऑपरेशन कर चुका हूँ और उनकी सेक्सुअल एक्टिविटीज भी अच्छी हो चुकी है।  इसके लिए हमारी सबसे पहले यही सलाह है कि यदि व्यक्ति जवानी से ही हेल्दी फ़ूड एवं बेहतर लाइफ-स्टाइल का ध्यान रखे तो बुढ़ापे में भी निश्चित तौर पर उसकी सेक्सुअल लाइफ बेहतर बनी रहेगी।  कुछ लोगों को बढ़ती उम्र में नशे या ऊल जलूल खान-पान के कारण या अन्य किसी कारणवश आर्थराइटिस, बैक पेन, हार्ट प्रॉब्लम्स, डाइबिटीज़ आदि की शिकायत हो जाती है जिससे उनकी सेक्स एक्टिविटी पीड़ादायक  बन जाती है इस स्थिति में उनके लिए किसी क्वालिफाइड सेक्सोलॉजिस्ट की सलाह लेना जरुरी हो जाता है ताकि वे  बुढ़ापे में भी जवानी की उमंगों के साथ जी सके। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पर और हमारे फेसबुक पेज पर जाकर कई ऐसी विडियो देख सकते हैं। एक ऐसी ही विडियो का लिंक नीचे दिया जा रहा है, उम्मीद है आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी।

Type in
Details available only for Indian languages
Settings
Help
Indian language typing help
View Detailed Help