अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने के लिए इस दिन का हर धड़कते हुए दिल को बेसब्री से इंतज़ार रहता है|
जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ प्यार के परवानों के दिन वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day – Special 14 February) की ! दुनिया भर में इसे 14 फ़रवरी को संत वैलेंटाइन (saint Valentine) की याद में मनाया जाता है ! भारत में इसकी शुरुआत 1992 के आस पास हुई| यह दिन प्रेमी युगलों के लिए एक उत्सव की तरह होता है जिसमें अपने प्रिय के प्रति प्रेम अभिव्यक्त किया जाता है जिसके कारण इसे खुशियों का प्रतीक भी माना जाता है और हर प्रेम करने वाले शख्स के लिए अलग ही अहमियत रखता है| मेरा मानना है कि यदि प्यार वास्तव में प्यार ही है तो समय बीतने के साथ उसका रंग धूमिल नहीं होता, बल्कि और भी गहराता है| लंबे समय तक साथ रहने के बाद एक-दूसरे को देखा नही जाता बल्कि अनुभूत किया जाता है ह्रदय की अनंत गहराइयों में|
अतः मेरा सभी प्रेमी युगलों से यही कहना है कि प्यार के इसी कोमल स्वरुप को सहेज कर रखने की जरुरत है| जहाँ शब्द अनावश्यक हो जाए और अभिव्यक्ति बस आँखों ही आँखों में एक -दूजे तक पहुँच जाएँ| अगर आपके भीतर एक मुस्कान बची है तो उसे अपने एकमात्र प्रेमी जिसे आप प्रेम करते है, के संग बाँट दीजिये और फिर देखिये आपका ये जीवन खुशहाल होने के साथ साथ बसंती रंग में रंग जायेगा|
आपके खुशहाल व् प्रेममय जीवन की कामना के साथ आप सभी प्रेमी युगलों को वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनायें !